झुंझुनूं, रीको के मलसीसर औद्योगिक क्षेत्र में उद्योग लगाने के इच्छुक उद्यमियों के लिए बड़ा अवसर आया है। रीको द्वारा प्रत्यक्ष आवंटन प्रक्रिया के तहत अब तक 71 भूखण्ड आवंटित किए जा चुके हैं। अब संस्था ने भूखण्डों के सातवें चरण का आवंटन शुरू कर दिया है, जिसमें 61 नए औद्योगिक भूखण्ड उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 से जुड़े आवेदक होंगे पात्र
यह चरण विशेष रूप से 19 नवंबर 2025 तक के एमओयू धारकों के लिए खोला गया है।
इन निवेशकों को प्रत्यक्ष आवंटन प्रक्रिया के माध्यम से भूखण्ड प्रदान किए जाएंगे।
5 दिसंबर से शुरू, 18 दिसंबर तक आवेदन
रीको झुंझुनूं के इकाई प्रभारी अजीत कुमार द्विवेदी ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया 5 दिसंबर 2025 से 18 दिसंबर 2025 तक चलेगी।
- एसएसओ आईडी के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
- किसी भूखण्ड पर केवल एक आवेदन होने पर सीधे आवंटन किया जाएगा।
- यदि एक से अधिक आवेदन आते हैं तो ई-लॉटरी 23 दिसंबर 2025 को आयोजित की जाएगी।
केवल White Category उद्योग लगाने की अनुमति
एमओयू धारक को आवंटित भूखण्ड पर White Category के अंतर्गत आने वाला उद्योग स्थापित करना अनिवार्य होगा। यह श्रेणी पर्यावरण मानकों के अनुसार कम प्रदूषण वाले उद्योगों के लिए निर्धारित है।
रीको वेबसाइट पर उपलब्ध है पूरी जानकारी
उद्यमी भूखण्डों के आकार, दरों, मानचित्र और अन्य विवरण रीको की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।
riico.co.in
इकाई प्रभारी ने कहा कि यह मौका उद्यमियों के लिए औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देगा और क्षेत्र में नए रोजगार एवं विकास को गति मिलेगी।