Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu: औद्योगिक क्षेत्र में भूखण्ड आवंटन का सुनहरा अवसर

RIICO opens industrial plot allotment opportunity in Malsisar Jhunjhunu

मलसीसर में औद्योगिक निवेश के नए अवसर

झुंझुनूं, रीको औद्योगिक क्षेत्र मलसीसर में उद्यमियों के लिए औद्योगिक भूखण्ड आवंटन का छठा चरण प्रारंभ हो गया है।
अब तक रीको द्वारा 59 भूखण्डों का प्रत्यक्ष आवंटन किया जा चुका है, जबकि इस चरण में 73 नए भूखण्ड आवेदन प्रक्रिया में शामिल किए गए हैं।

‘राईजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024’ के अंतर्गत पहल

इकाई प्रभारी अजीत कुमार द्विवेदी ने बताया कि यह चरण राईजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के तहत 14 अक्टूबर 2025 तक एमओयू धारकों के लिए निर्धारित है।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 30 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है और यह 13 नवम्बर 2025 तक जारी रहेगी।

एमओयू धारक अपने एसएसओ आईडी के माध्यम से रीको की वेबसाइट riico.co.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवंटन प्रक्रिया: प्रत्यक्ष या ई-लॉटरी से तय होगा भूखण्ड

द्विवेदी ने बताया कि किसी भूखण्ड पर एक ही आवेदन प्राप्त होने पर प्रत्यक्ष आवंटन किया जाएगा।
वहीं, यदि किसी भूखण्ड पर एक से अधिक आवेदन आते हैं, तो ई-लॉटरी का आयोजन 18 नवम्बर 2025 को किया जाएगा।

व्हाइट कैटेगरी उद्योग ही होंगे स्वीकृत

आवंटित भूखण्डों पर उद्यमियों को केवल व्हाइट कैटेगरी में आने वाले उद्योग स्थापित करने की अनुमति होगी।
यह कदम पर्यावरणीय मानकों को ध्यान में रखते हुए औद्योगिक विकास को बढ़ावा देगा।

ऑनलाइन जानकारी और आवेदन सुविधा

रीको की आधिकारिक वेबसाइट पर भूखण्डों से संबंधित विस्तृत जानकारी, मानचित्र और शर्तें उपलब्ध हैं।
उद्यमी इस अवसर का लाभ उठाकर मलसीसर में अपने उद्योग स्थापित कर सकते हैं, जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार और निवेश के नए अवसर खुलेंगे।