Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

उद्योगपति चन्दन टांक ने किया SMTI कैम्पस का अवलोकन

ज्योति माहेश्वरी फाउंडेशन द्वारा संचालित

बगड़, ज्योति माहेश्वरी फाउंडेशन द्वारा संचालित शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान, कृष्णादेवी माहेश्वरी फार्मसी कॉलेज एवम् बगड़ इंस्टीट्यूट फॉर ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स का अवलोकन मुम्बई के उद्योगपति चन्दन टॉक द्वारा सपत्नीक किया गया। संस्थान पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों को प्रशिक्षणार्थियों द्वारा निर्मित मॉडल, कार्यशालाओं में प्रयोग होने वाली मशीनरी, टूल्स के विषय में जानकारी देते हुए परिसर का अवलोकन करवाया गया। अतिथियों ने संस्थान की प्रशंसा करते हुए कहा कि तकनीकी प्रशिक्षण देकर संस्थान युवाओं को पंख लगा रही हैं जिससे वह भविष्य मे ऊँची उड़ान भर सके। इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत सी.ई.ओ. विकास खटोड़ एवं पदाधिकारियों द्वारा पुष्पगुच्छ एवं दुपट्टा भेंट कर किया गया।