Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

फाउण्डेशन की ट्रस्टी सहित उद्योगपतियों ने किया कैम्पस का अवलोकन

ज्योति माहेश्वरी फाउण्डेशन द्वारा संचालित संस्थानों का

बगड़, ज्योति माहेश्वरी फाउण्डेशन द्वारा संचालित संस्थानों शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान, कृश्णादेवी माहेश्वरी फार्मसी कालेज एवं बगड़ आई.टी.ओ.टी. का फाउण्डेशन ट्रस्टी शिल्पा बिनानी, शरत बिनानी एवं कोलकत्ता के उद्योगपति धीरज भंसाली द्वारा सहपरिवार अवलोकन किया गया। अतिथियों का स्वागत संस्थान सी.ई.ओ. विकास खटोड़ द्वारा पुष्प गुच्छ एवं दुपट्टा भेट कर किया गया। जिसके उपरान्त अतिथियों ने परिसर में संचालित तीनों संस्थाओं की कार्यशालाओं एवं प्रशिक्षणार्थियों द्वारा तैयार किये गये माॅडलों का अवलोकन किया। संस्थान पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों को कार्यशालाओं की मशीनरी एवं माॅडलों की कार्यप्रणाली से अवगत करवाया। अतिथियों ने संस्थान में संचालित सोलर प्लांट व सेन्ट्रलाइज वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का भी अवलोकन किया। अतिथियों ने प्रशिक्षणार्थियों के भविष्य निर्माण हेतु संस्थान द्वारा दिये जाने वाले गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट की सराहना की। इस अवसर पर नवीन सैनी व स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।