झुंझुनूं में 860 अपात्रों को जारी हुआ नोटिस, गिव अप अभियान जारी
झुंझुनूं, जिला रसद अधिकारी डाॅ. निकिता राठौड़ ने बताया कि जिले में चल रहे गिव अप अभियान के अंतर्गत 860 अपात्र राशन कार्डधारकों को नोटिस जारी किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि झुंझुनूं जिले में वर्तमान में 16,200 राशन कार्डधारी हैं, जिनमें से 1,37,789 यूनिट को पहले ही खाद्य सुरक्षा सूची से हटाया जा चुका है।
तय समय में नाम नहीं हटाने पर होगी वसूली
डाॅ. राठौड़ ने कहा कि जिन अपात्र लाभार्थियों ने 31 अक्टूबर 2025 तक अपने नाम खाद्य सुरक्षा योजना से नहीं हटवाए, उनसे 30.57 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से वसूली की जाएगी।
उन्होंने नागरिकों से अपील की कि जो परिवार अब पात्रता मानदंड पूरे नहीं करते, वे समय रहते अपना नाम गिव अप पोर्टल या निकटतम राशन कार्यालय में जाकर हटवा दें, ताकि आगे कोई वसूली या कार्रवाई न हो।
जागरूकता के साथ सख्ती दोनों जरूरी
प्रशासन का कहना है कि इस अभियान का उद्देश्य पात्र परिवारों को सही लाभ पहुंचाना और अवांछित लाभार्थियों को हटाना है। जिला रसद विभाग की टीम गांव-गांव जाकर लोगों को अभियान की जानकारी भी दे रही है।
