मेडिकल स्टोर की दुकानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश

file photo for only symbol

झुंझुनूं, जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने एक आदेश जारी कर जिले के सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को निर्देश दिए है कि वे अपनी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरा विथ रिकॉर्डिंग लगवाना सुनिश्चित करें अन्यथा उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। जिलेे में नाबालिकों मेंं बढ़ती नशे की लत पर अंकुश लगाने के सरकार के आदेश की पालना में यह आदेश जारी किया गया है। जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक डॉ. पवन पूनियां ने बताया कि जिला कलक्टर के आदेशानुसार औषधि नियंत्रक प्राधिकरण, सीडब्ल्यूपीओ द्वारा औचक निरीक्षण भी किया जाएगा। यदि कोई मेडिकल या फॉर्मेसी की दुकानों के मालिक अनुपालना नहीं करते है, तो उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।