Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

तहसीलदारों को ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र के विशेष शिविर लगाने के निर्देश

झुंझुनूं, राज्य विप्र कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष मंजू शर्मा द्वारा ध्यान आकृष्ट किए जाने के बाद एडीएम जगदीश प्रसाद गौड़ ने जिले के सभी तहसीलदारों को ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अपने-अपने तहसील क्षेत्र में विशेष शिविर लगाने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि मंजू शर्मा के झुंझुनू दौरे के दौरान उनके सामने यह मांग उठाई गई थी, जिसके बाद एडीएम जेपी गौड़ द्वारा यह निर्देश दिए गए हैं।