Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

ढूकिया कॉलेज में इन्टर हाउस मार्च पास्ट व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

नोरंगराम दयानन्द ढूकिया नर्सिंग कॉलेज में

झुंझुनू, नोरंगराम दयानन्द ढूकिया नर्सिंग कॉलेज में इंटर हाउस मार्च पास्ट व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन इवेन्ट मैनेजमेंट प्रभारी जेसमीन व क्विज प्रभारी भारत सिंह बंशीवाल के निर्देशन में किया गया। मार्च पास्ट प्रतियोगिता में रोर्बट कॉच हाउस प्रथम व क्विज प्रतियोगिता फ्लोरेन्स नाइटिंगेल हाउस प्रथम रहा। इस अवसर पर संस्थान सचिव डॉ. संदीप ढूकिया ने छात्र/छात्राओं को जीत की बधाई दी व बताया कि अनुशासन सफल जीवन के लिए बहुत आवश्यक होता है शरीर को फिट और एक्टिव बनाये रखने के साथ स्वस्थ रहने के लिए नियमित रूप से एक्सरसाइज करना बहुत उपयोगी है।

इस अवसर पर संस्थान एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. सुनिता ढूकिया ने बताया कि शिक्षा के साथ बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए पाठ्य सहगामी क्रियाओं का बहुत महत्व होता है इसलिए संस्थान में पाठ्य सहगामी क्रियाओं का आयोजन बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए किये जाते है। इस अवसर पर प्राचार्य विवके त्रिपाठी, राजेश मांडिया एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा।