चुड़ैला (झुंझुनूं), श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी, झुंझुनूं में तीन दिवसीय ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बेसबॉल चैंपियनशिप 2024-25 के दूसरे दिन खिलाड़ियों के बीच रोमांचक मुकाबले खेले गए।
भारतीय विश्वविद्यालय संघ द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी
यूनिवर्सिटी प्रेसिडेंट डॉ. दवेंद्र सिंह ढुल ने बताया कि इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय विश्वविद्यालय संघ (AIU) द्वारा जेजेटी यूनिवर्सिटी को सौंपा गया है। समापन समारोह 17 जून को होगा जिसमें विजेता टीमों को पुरस्कार वितरण किया जाएगा।
महिला वर्ग के मुकाबले
आयोजन सचिव के अनुसार, महिला वर्ग में कई मुकाबले वॉकओवर के रूप में रहे:
- बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी, भोपाल को श्रीधर यूनिवर्सिटी, पिलानी के विरुद्ध वॉकओवर
- जीवाजी यूनिवर्सिटी, ग्वालियर को माधव यूनिवर्सिटी के विरुद्ध वॉकओवर
- एसजीबीए अमरावती को जेएनटीयू, हैदराबाद के विरुद्ध वॉकओवर
वहीं,
- महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी, बीकानेर ने भगवंत यूनिवर्सिटी, अजमेर को 10-0 से हराया
- कवयित्री बहिणाबाई चौधरी नॉर्थ महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी, जलगांव ने सोलापुर यूनिवर्सिटी को 10-6 से हराया
पुरुष वर्ग के मुकाबले
- पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ ने महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी को 1-0 से हराया
- कलीकट यूनिवर्सिटी ने एसकेडीयू, हनुमानगढ़ को 10-0 से हराया
- आचार्य नागार्जुन यूनिवर्सिटी, गुंटूर ने बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी को 7-0 से हराया
- शिवाजी यूनिवर्सिटी, कोल्हापुर ने सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी, राजकोट को 7-0 से हराया
- एसआरटीएम, नांदेड़ ने मुंबई यूनिवर्सिटी को 7-1 से हराया
- राजा महेन्द्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी, अलीगढ़ ने भगवंत यूनिवर्सिटी को 1-0 से हराया
- जेआरएन विद्यापीठ, उदयपुर को एपीएस यूनिवर्सिटी, रीवा के विरुद्ध वॉकओवर मिला
आयोजन में विशेष उपस्थिति
इस आयोजन के दौरान यूनिवर्सिटी के कई अधिकारी और शिक्षक उपस्थित रहे:
- कुलसचिव डॉ. अजीत कुमार
- एडवाइजरी बोर्ड सदस्य डॉ. मधु गुप्ता
- मुख्य वित्त अधिकारी डॉ. अमन गुप्ता
- डॉ. सुरेन्द्र कुमार, डॉ. अनिल कुमार, कपिल जानू, डॉ. इकराम कुरेशी
- पीआरओ रामनिवास सोनी और अन्य स्टाफ व खिलाड़ी मौजूद रहे।