Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: सरकारी स्कूल में बालिका दिवस पर कार्यक्रम, बेटियों को सम्मान

Students and teachers celebrate International Girl Child Day in Mohanpur Jhunjhunu

भामाशाह दंपती ने विद्यार्थियों को वितरित किए पहचान पत्र, बालिका शिक्षा पर जोर

बालिका दिवस पर हुआ प्रेरणादायक आयोजन

झुंझुनूं (मोहनपुर), इस्लामपुर के निकटवृति ग्राम पंचायत भामरवासी के शहीद हवलदार पृथ्वी सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम), मोहनपुर में अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम में छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं और ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का संदेश दिया।


संस्था प्रधान ने दी प्रेरक सीख

संस्था प्रधान अनुज लमोरिया ने अपने संबोधन में कहा कि घटता हुआ लिंगानुपात समाज के लिए चिन्ताजनक है।
उन्होंने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या सबसे बड़ा अपराध है और बालिकाओं को शिक्षा व अवसर देना ही समाज की असली प्रगति है।


भामाशाह दंपती ने बढ़ाया उत्साह

कार्यक्रम में भामाशाह दंपती राजवीर जानू और अनिता जानू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
उन्होंने विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को स्कूल पहचान पत्र (ID Card) वितरित किए और बच्चों को शिक्षा में उत्कृष्टता के लिए प्रेरित किया।

संस्था प्रधान ने जानू दंपती का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि ऐसे प्रेरक योगदान से विद्यालय परिवार का उत्साह बढ़ता है।


बालिका शिक्षा पर विशेष बल

कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों ने छात्राओं को बताया कि शिक्षा ही सशक्तिकरण की पहली सीढ़ी है।
विद्यालय स्टाफ ने यह भी संकल्प लिया कि क्षेत्र में कोई भी बालिका शिक्षा से वंचित नहीं रहेगी।