Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

जेजेटी यूनिवर्सिटी में लॉ विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय सेमिनार आयोजित

झुंझुनू, श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी में दो दिवसीय ऑनलाइन बहु- विषयक अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन विधि विभाग द्धारा किया गया जिसका विषय” डिजिटल इनोवेशन एंड इतस इम्पेक्ट ऑन हुमन राइट्र रखा गया। सर्वप्रथम माँ सरस्वती की वंदना के साथ अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर विधि विभाग के प्रिंसिपल डॉ. अनिल कुमार ने सेमिनार में भाग लेने सभी प्रतिभागियो का स्वागत करते हुए सेमिनार के बारे में बताया रजिस्टार डॉ. मधु गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि। इसमें 186 प्रतिभागियो ने भाग लिया तथा 40 प्रतिभागियो ने पेपर पब्लिश किया। सेमिनार में वक्ता के रूप में डॉ. ब्रिंदा गोविन्द गुरबुक्सानी किशिनचंद चेलाराम लॉ कॉलेज मुंबई, ने सेमिनार में विधि के क्षेत्र में नवाचार के महत्व के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी , डॉ. निर्मिला नरसिम्हा मेहतरा, एमएस लॉ कॉलेज प्रिंसिपल ने मानव अधिकारों पर नवाचार के होने वाले प्रभावों और उसके प्रति जागरूकता के विषय में जानकारी साझा की, डॉ. मंजुला बिश्वास अधिवक्ता ने अपने विचारो के माध्यम से निम्न वर्ग को इसके प्रति जागरूक रहने के बारे में बताया, अधिवक्ता राहुल चक्रवर्ती ने सविधान के अनुचछेद 16 के विषय में बताया। इस मोके पर विधि विभाग के सह आचार्य डॉ विजयमाला ,डॉ विनोद कुमार ,डॉ धर्मेंद्र ने अपने विचार साझा किये ,कार्यक्रम का संचालन डॉ नाजिया हुसैन ने किया | .इस अवसर पर विधि विभाग से युसुफ़ अली ,आरती कुमावत व अन्य उपस्थित रहे |