जेजेटी यूनिवर्सिटी में मनाया गया योग दिवस
झुंझुनूं। श्री जगदीश प्रसाद झाबरमल टिबडेवाला विश्वविद्यालय (JJTU) में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग विभाग, राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) एवं एनसीसी इकाई के संयुक्त तत्वावधान में भव्य योग सत्र आयोजित किया गया।
कुलसचिव ने बताया योग का महत्व
कार्यक्रम में कुलसचिव डॉ. अजीत कस्वा ने कहा कि
“योग न केवल शरीर को मजबूत बनाता है, बल्कि मन और आत्मा को भी संतुलन देता है। एक स्वस्थ नागरिक से ही स्वस्थ समाज का निर्माण होता है।“
थीम रही: “योग फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ”
एनसीसी प्रभारी डॉ. अरुण कुमार और NSS प्रभारी डॉ. रचना शर्मा ने इस वर्ष की थीम “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” पर आधारित योग दिवस की जानकारी दी।
उन्होंने कहा,
“योग एक ऐसा सार्वभौमिक साधन है जो भौतिक, मानसिक व आध्यात्मिक कल्याण का समग्र दृष्टिकोण देता है।“
नियमित योग अभ्यास पर बल
योग विभागाध्यक्ष डॉ. संजय ने कहा कि
“योग को दिनचर्या में शामिल कर व्यक्ति तनावमुक्त और संतुलित जीवन जी सकता है। आसन, प्राणायाम, ध्यान और मेडिटेशन इसके मुख्य अंग हैं।“
उन्होंने मंच का संचालन भी किया।
उपस्थित रहे ये गणमान्य सदस्य
इस अवसर पर ई. बालकृष्ण टिबडेवाला, डॉ. मधु गुप्ता, डॉ. अंजू सिंह, डॉ. महेश सिंह राजपूत, डॉ. संजय कुमार, डॉ. धर्मेन्द्र कौशिक, डॉ. नाजिया हुसैन, डॉ. कंचन यादव, डॉ. विंध्यवासिनी सहित विश्वविद्यालय के कई शिक्षक, अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया
NSS और NCC से जुड़े छात्रों ने योग सत्र में उत्साहपूर्वक भाग लिया। छात्र-छात्राओं ने योगाभ्यास कर अपने अनुभव साझा किए और नियमित योग करने का संकल्प लिया।