Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

इस्लामपुर- बगड़ सड़क मार्ग पर गाड़ी पोल से टकराई, दो घायल

इस्लामपुर कस्बे से बगड़ को जाने वाले सड़क मार्ग पर उप जिला प्रमुख बनवारी लाल सैनी के कृषि फार्म के पास आज शनिवार को दोपहर एक सड़क हादसा हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नासिर पुत्र नफीस कुरैशी एवं चंदन पुत्र जनार्दन शर्मा निवासी इस्लामपुर रेनॉल्ट क्विड गाड़ी से इस्लामपुर की तरफ आ रहे थे। रास्ते में उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बिजली का पोल चकनाचूर हो गया साथ ही गाड़ी पलट गई। दुर्घटना स्थल पर लोगो की भीड़ एकत्रितहो गई। दोनों घायल युवकों को एम्बुलेंस सेवा से झुंझुनू के भगवानदास खेतान अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया।