Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

इस्लामपुर ग्राम विकास अधिकारी ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर की कारवाई की मांग  

इस्लामपुर कस्बें के ग्राम विकास अधिकारी मदन सिंह मीणा ने जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव को आज ज्ञापन सौपकर बगड थाने मे दर्ज करवाये अपने मामले मे कार्यवाही की मांग की। ज्ञापन मे लिखा गया हैं कि मदन सिंह मीणा को कस्बें के कुछ लोगो ने गाडी से मारने की कोशिश की थी। जिसका मामला बगड थाने मे दर्ज हैं। उसमे कुछ भी कार्यवाही देखने को नही मिली है। मदन सिंह ने इस मामले मे शीघ्र कार्रवाई की मांग जिला कलेक्टर से की है।