Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

इस्लामपुर ग्राम विकास अंधिकारी से गाली गलोच व मारपीट, मामला दर्ज।

कस्बें के स्थानीय ग्राम विकास अधिकारी मदन सिंह मीणा ने बगड थाने मे आज शुक्रवार को तीन लोगों के खिलाफ जाति सूचक गाली गलोच व मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया है। ग्राम विकास अंधिकारी मदन सिंह ने रिपोर्ट दी है कि सुरेश पुत्र धनपत, धनपत पुत्र मालाराम, मकबूल कुरैशी पुत्र दीन मोहम्द ने मेरे कार्यालय मे घुसकर कैश बुक मांगी। तथा गाली ग्लौच कर लात घूसों से मारपीट की। मदन सिंह ने संवाददाता को बताया कि मै अपनी जान बचाकर भागा तो उन्होने गाडी से मेरा पीछा कर गाडी मेरे उपर चढाकर मुझे नुकसान पहुचाने की कोशीश की। गौरतलब है कि मकबूल कुरैशी ग्राम पंचायत का उप सरपंच है।