Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), शख्सियत

इस्लामपुर का भांजा बना आईएएस

उदयपुरवाटी के कोट निवासी राहुल मीणा बने आईएएस

झुंझुनू जिले के इस्लामपुर कस्बे के भांजे का देश की सबसे प्रतिष्ठित सिविल सेवा में चयन हुआ है। राहुल के मामा व्याख्याता महेंद्र मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके भांजे कोट निवासी राहुल मीणा का संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली की ओर से आयोजित भारतीय प्रशासनिक सेवा में 625 वीं रेंक के साथ चयन हुआ है। राहुल मीणा ने शोभासरिया इन्जीनियरिंग कॉलेज सीकर से बीटेक की पढाई की है। इनके पिताजी भारतीय रेलवे में सर्विस कर रहे हैं। इनके बड़े भाई राकेश मीणा हरियाणा ग्रामीण बैंक में शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। वही दूसरे भाई रेलवे में सहायक स्टेशन मास्टर के पद पर हैं। इनकी बहिन विद्युत निगम में राजस्व लेखा अधिकारी के पद पर है। राहुल ने संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित आईएएस परीक्षा दूसरे प्रयास में पास की है। इस अवसर पर कस्बे के मुख्य बाजार में शाम को लोगो ने मिठाई वितरित कर अपनी ख़ुशी का इजहार किया गया। इस मौके पर गांव के गणमान्यजनों सहित काफी संख्या में युवा उपस्थित थे।