Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

इस्लामपुर के बालिका विद्यालय में शारीरिक शिक्षक का किया सम्मान

कस्बे में स्थित सेठ राम कुमार सोमानी राजकीय बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कार्यरत शारीरिक शिक्षक श्रीमती रुकमणी का विद्यालय में दी गई उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मान किया गया। प्रधानाचार्य बाबूलाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय भामाशाह महेश कुमार सोमानी उपस्थित थे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में किशोर जांगिड व लक्ष्मीकांत शर्मा ने शिरकत की। गौरतलब है कि शारीरिक शिक्षक रुक्मणी ने विद्यालय में पानी सप्लाई की पाइप फिटिंग व्यवस्था तथा विद्यालय परिसर में विभिन्न पेड़ पौधे इनके द्वारा लगवाए साथ ही विद्यालय में उनकी उत्कृष्ट सेवाओं को देखते हुए संपूर्ण विद्यालय परिवार ने आज उनका सम्मान किया। मुख्य अतिथि महेश कुमार सोमानी ने शारीरिक शिक्षक रुकमणी को सम्मानित किया। इस अवसर पर सम्पूर्ण विद्यालय स्टाफ उपस्थित था।