Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), शख्सियत

इस्लामपुर के जांबाज कॉन्स्टेबल सुनील कुमार का फिर किया सम्मान

कस्बे के निवासी कांस्टेबल सुनील कुमार का आज आवाम ग्रुप बुडाना के द्वारा सम्मान किया गया। कांस्टेबल सुनील को माल्यार्पण कर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का चित्र भेंट किया गया। इस अवसर पर लोगों ने उन्हें मुंह मीठा करवाकर शुभकामनाएं दी। गौरतलब है कि राजस्थान पुलिस के कांस्टेबल सुनील कुमार जो इस्लामपुर के निवासी हैं झुंझुनू कोतवाली थाना में कार्यरत हैं उन्होंने रोडवेज बस स्टैंड झुंझुनू पर डेढ़ लाख रुपए की लूट का प्रयास करते हुए तीनों आरोपियों को अकेले ही दबोचा था। इसके बाद से लगातार अनेक स्थानों पर इनका सम्मान करने का सिलसिला जारी है। इस अवसर पर कस्बे के गणमान्य जन भी उपस्थित थे।