Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), धर्म कर्म

इस्लामपुर के माहेश्वरी शिवालय में किया रुद्राभिषेक

कस्बे में स्थित माहेश्वरी शिवालय में गुरुवार को भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया गया। कस्बे के नव युवकों वीरेंद्र, अश्विनी पारीक, विनय, रोहित, शुभम ,विपुल सोनी, सूरज, रोहित, नरेश भगवाधारी इत्यादि ने भगवान भोलेनाथ को दूध द्वारा अभिषेक करके रिझाया। यह रुद्राभिषेक पंडित विनोद शर्मा के सानिध्य में किया गया। इस अवसर पर युवको ने भगवान् से देश की खुशहाली के लिए भी प्रार्थना की।