Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

इस्लामपुर में अम्बेडकर जयंती के पूर्व दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

 कस्बें के न्यू राजस्थान प्रिंस इन्टरनेशनल एकेडमी सी. सै. स्कूल मे शुक्रवार को अम्बेडकर जयंती के पूर्व दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कप्तान भाताराम की अध्यक्षता हुए कार्यक्रम मे संस्थान के चैयरमेन देवेन्द्र सिंह काली पहाडी ने डाॅ भीमराव अम्बेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज जो भारत को विश्व का सबसे बडा संविधान होने का गौरव मिला हुआ है। वह डाॅ अम्बेडकर की ही देन है। दलितों एवं पिछडों के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यो को भुलाया नही जा सकता है। कार्यक्रम मे डाॅ अम्बेडकर के चित्र के समक्ष पुष्पांजली भी अर्पित की गयी। इस अवसर पर पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित रहा। वही निकटवर्ती ग्राम काली पहाडी मे विवेकानंद पब्लिक चिल्ड्रन एकेडमी सी. सै. स्कूल मे भी संस्थान की सचिव श्रीमती राजेश शेखावत की अध्यक्षता मे अम्बेडकर जयंती के एक दिन पूर्व कार्यक्रम आयोजित कर पुष्पांजली अर्पित की गई