Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

इस्लामपुर मे बेटी के जन्म पर कुआ पूजन व दशोठन का आयोजन

कस्बें की गर्वा बस्ती मे बेटी बचाओं बेटी पढाओं के अभियान के अन्र्तगत एक नवाचार का उदाहरण देखने को मिला। बस्ती के केशरदेव गर्वा ने पुत्र आन्नद गर्वा पुत्रवधु उषा के पुत्री जन्म पर कूआ पूजन करवाया। साथ ही पौत्री के जन्म पर दशोठन का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर लडकी के नाना कैलाशचन्द्र, सन्तोष, संदीप, मोहित, रमेश, अरविन्द, अशोक, नेतराम सामरिया व अन्य रिश्तेदार उपस्थित थे। सभी ने इस अवसर पर बेटा बेटी मे भेदभाव नही करने का प्रण लिया।