Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

इस्लामपुर में भामाशाह सम्मान व स्कूल यूनिफॉर्म वितरण कार्यक्रम आयोजित

कस्बे के सेठ रामकुमार सोमानी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आज मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के पूर्व दिवस पर भामाशाह सम्मान व स्कूल यूनिफॉर्म वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रधानाचार्य बाबूलाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में ओमप्रकाश केडिया ट्रस्टी मुख्य अतिथि थे। तथा अध्यक्षता रामनिवास चौधरी ने की। स्कूल की 121 जरुरतमंद छात्राओं को अजय कुमार केडिया दिल्ली प्रवासी की ओर से स्कूल यूनिफॉर्म दी गई तथा भामाशाहों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर सरपंच आशाराम ने विद्यालय के लिए पानी की एक बड़ी टंकी के निर्माण की घोषणा की। इस अवसर पर शिक्षाविद् विश्वनाथ टेलर, शीशपाल सैनी, नेता मालीराम, किशोर जांगिड़, शबीर चौहान, समाजसेवी सज्जन खेतान व गांव के गणमान्य जन व समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। संचालन रीना व अ ने किया। तथा प्रधानाचार्य बाबूलाल शर्मा ने अतिथियों का आभार जताया।