Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), अजब गजब

इस्लामपुर मे भी निकाली बिन्दोरी लाडो की।

बेटी बचाओं बेटी पढाओं अभियान और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बेटियो के प्रति रवयै से प्रभावित होकर बेटीयों की बिन्दोरी निकालने के नवाचार मे इस्लामपुर कस्बें के धोडी नगर स्थित सेवानिवृत सीमा सुरक्षा बल के हवलदार सुभाष सैनी का नाम भी जुड गया है। आज सोमवार को उनकी पुत्री कविता की धूमघाम से बिन्दोरी निकाली गयी। बिन्दोरी का आयोजन लडकी के ताउ कैलाश सैनी द्वारा किया गया। गौरतलब है कि लाडो कविता का विवाह 26 अप्रेल को चि. दिपेन्द्र निवासी पिलानी के साथ होना निश्चित हुआ है। इस अवसर पर सभी परिवारजन उपस्थित थे।