Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

इस्लामपुर मे दूसरी बार भी स्थिगित हुई ग्राम पंचायत की बैठक

कस्बें मे बुलाई गई ग्राम पंचायत की बैठक पिछले पन्द्रह बीस दिनेां मे दो बार स्थिगित हो चुकी है। ग्राम पंचायत द्वारा बुलाई गयी बैठक दो बार कोरम के अभाव के चलते स्थिगित हुई हैं। ग्राम सेवक मदन सिंह ने बताया कि सोमवार को ग्राम पंचायत की बैठक बुलाई गयी थी लेकिन एक भी पंच बैठक मे नही पहुचा जिसके चलते बैठक को स्थिगित कर दिया गया है। गौरतलब हैं कि पांच अप्रेल को आयुक्त के आदेश से सरपंच को पदमुूक्त कर दिया था। इसके बाद कार्यभार उपसरपंच मकबूल कुरैशी को सौपा गया था। लेकिन पंचो के बैठक मे नही पहुचने के चलते दोनो बार बैठक को स्थिगित कर दिया गया।