Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

इस्लामपुर में एक व्यक्ति का शव मिलने से फैली सनसनी

झुंझुनू जिले के इस्लामपुर कस्बे में आज सुबह शनिवार को सुबह चिंचडोली रोड पर गोयन बस्ती के पास एक व्यक्ति का शव मिलने से पूरे कस्बे में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्राइम सीन को कवर किया। डीवाईएसपी ग्रामीण चांदमल, एसएचओ बगड़ थाना विश्वजीत सिंह मय टीम मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक बाबूलाल मेघवाल पुत्र डालूराम उम्र लगभग 50 वर्ष यही इस्लामपुर का ही रहने वाला है। मृतक को आदतन शराबी भी बताया जाता है। जैसे जैसे कस्बे में लोगों को सूचना मिली घटना स्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटने लग गई। लोगों को घटना स्थल पर विभिन्न प्रकार के कयास लगाते हुए देखा गया। घटना स्थल पर मोबाइल फॉरेंसिक टीम, एमओबी टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए। डीवाईएसपी ग्रामीण चांदमल ने बताया कि हमें आज सुबह गांव में डेड बॉडी मिलने की सूचना मिली मृतक इसी गांव का निवासी है प्रथम दृष्टया देखने पर मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है पत्थर से सर पर चोट करके वारदात को अंजाम दिया गया है। मौके पर मोबाइल फॉरेंसिक टीम, एमओबी टीम तथा डॉग स्क्वायड को जयपुर से बुलाया गया है अभी जाँच जारी है।