Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

इस्लामपुर मे गौमाता के लिए गायत्री यज्ञ का आयोजन

कस्बें मे नव स्थापित गौशाला मे आज रविवार को गायत्री यज्ञ का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए नरेश भगवाधारी ने बताया कि गौ शाला की शुद्धि एवं बिमार गायों के स्वास्थ्य लाभ के लिए इस यज्ञ का आयोजन किया गया। गायत्री परिवार के डाॅ एच आर गुप्ता ने मंत्रोचार के साथ पूरे विधि विधान से यज्ञ को सम्पन्न करवाया। इसमे अश्वनी पारिक, अमीत शर्मा, विमल सोनी, बंसी सोनी, विनय जांगीड, वीरेन्द्र सैनी, जितेन्द्र शर्मा इत्यादि ने सहयोग दिया।