Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

इस्लामपुर में जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण

कस्बे की नर-नारायण सेवा समिति के तत्वावधान में सेठ रामप्रताप सौंथलिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। सेवा समिति के अध्यक्ष सी पी शर्मा ने जानकारी देतें हुए बताया कि भामाशाह विनोद व होशियार जांगिड़ द्वारा अपने पिता स्वर्गीय रामेश्वर जांगिड़ की स्मृति में यह स्वेटर वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे 151 जरूरत मंद विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित की गई। इस अवसर पर गांव के गणमान्य नागरिकों के साथ समिति के सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। एडवोकेट ओमप्रकाश कुमावत ने सभी का आभार व्यक्त किया।