Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

इस्लामपुर में किसान बचाओं देश बचाओं संघर्ष समिति की बैठक संपन्न

कस्बे के मुख्य बाजार स्थित परसरामका गेस्ट हॉउस में आज रविवार को किसान बचाओं देश बचाओं संघर्ष समिति की बैठक संपन्न हुई। रजत बामिल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में किसान बचाओं देश बचाओं संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष राजेंद्र फौजी ने शिरकत की। बैठक में किसानो को मुफ्त बिजली देने, कर्जा माफ़ करने, युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने की मांग की गयी। बैठक में युवाओं को मतदान में भाग लेने के लिए भी प्रेरित किया गया। इस अवसर पर सुभाष बामिल, संदीप सांखला, सूरज सोनी, रोहित सांखला, अमीर खान, विक्रम सैनी, कृष्ण, राजेश सिंगोदिया, नरेश कुमावत सहित अनेक युवाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।