Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

इस्लामपुर में एनआरप्रिंस की पांचवी बोर्ड की प्रतिभाओं का किया सम्मान

कस्बें की न्यू राज. प्रिंस इन्टरनेशनल एकेडमी सी. सै. स्कूल मे मंगलवार को पांचवी बोर्ड की प्रतिभाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। संस्थान के चैयरमैन देवेन्द्र सिंह कालीपहाडी ने बताया कि हर वर्ष की भांति स्कूल का पांचवी बोर्ड का परिणाम इस बार भी श्रेष्ठ रहा है। कुल 15 छात्र छात्राओं मे तीन के एप्लस ग्रेड व दस ने ए ग्रेड प्राप्त की है। इस अवसर पर स्कूल की प्रतिभाओ को सम्मानित किया गया