Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), अजब गजब

इस्लामपुर में पौधरोपण कर गौ वंश के साथ मनाया बेटे का जन्मदिन

जन्मदिन पर प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में में पौधारोपण करते हुए
जन्मदिन पर प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में में पौधारोपण करते हुए

कस्बे की पस सदस्य ममता पूनिया और कपिल पूनिया ने अपने बेटे का जन्मदिन एक नवाचार के साथ मनाया। कपिल पूनिया ने अपने बेटे खुशवंत के जन्मदिन पर प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में गांव के गणमान्य लोगो के साथ पौधारोपण किया। पौधारोपण के कार्यक्रम में ओमप्रकाश केडिया, सज्जन खेतान, सीताराम जांगिड़, डॉ नरेंद्र सिंघोया, वीरेंद्र बमिल इत्यादि ने भाग लिया। इसके उपरांत वो अपने पुत्र को लेकर गौशाला लेकर गए वहा गायों को उन्होंने केले खिलाये तथा उनके चारे के लिए इक्कीस सौ रूपये भी भेट कर गौ वंश का आशीर्वाद भी लिया।