Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

इस्लामपुर मे पुलिस जन सहभागिता कार्यक्रम आयोजित

कस्बें मे स्थित रतनलाल चैधरी भवन मे बुधवार शाम को पुलिस जन सहभागिता कार्यक्रम आयोजित किया गया। बगड थाना के बीट अधिकारी ए एस आई प्रदीप कुमार ने कार्यक्रम मे कस्बेंवासियों को आजकल बढ रही साइबर क्राइम की घटनाओं के बारे मे जानकारी दी।उन्होने आनलाईन ठगी, घर पर गहने व बरतन चमकाने वाले प्रलोभन देकर किए जाने वाले अपराधों मे सजगता बरतने के लिए कहा। फोन पर एटीएम कार्ड व बैंक सम्बधित जानकारी नही देने के बारे मे भी लोगों को बताया। सोशल मिडिया पर भी अनावश्यक सामग्री नही डालने व उसके गलत इस्तेमाल नही करने के लिए भी लोगों को सचेत किया। इस अवसर पर का. राजेश शर्मा, ग्राम पंचायत सरपंच आशाराम, रामनिवास चैधरी, हनुमान सैनी, मदन मीणा, नरेश कुमार, रामंिसंह, दिनेश, सुरेश माखरिया, रामजी सैनी, जयप्रकाश गर्वा, अमित शर्मा इत्यादि उपस्थित रहे।