Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

इस्लामपुर में प्रतिभाओ का सम्मान कर निकाला विजय जुलुस

पार्वती लखोटिया माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर में

कस्बे में स्थित पार्वती लखोटिया माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर में दसवीं बोर्ड की परीक्षा का उत्कृष्ट परिणाम रहने पर विद्यालय की प्रतिभाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। विद्यालय के प्रधानचार्य ख्यालीराम सैनी ने जानकारी देते हुए बतया कि सम्मान समारोह की अध्यक्षता भगवानाराम स्वामी ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में पवन खेतान उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में शिशुपाल सैनी, संतोष दाधीच, शीशराम सैनी, संदीप शर्मा ने शिरकत की। इस अवसर पर प्रतिभाओ को साफा व माला पहनाकर मिठाई खिलाकर सम्मान किया गया। इसके उपरांत विद्यालय का विजय जुलुस निकाला गया जिसमे सुसज्जित गाड़ी में प्रतिभाओ को बैठाकर डी जे की धुन पर नाचते गाते हुए कस्बे के विभिन्न मार्गो सहित माखर व मुरौत गांव से भी जुलुस को निकाला गया।