Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

इस्लामपुर में टीबी अवेयरनेस और जांच शिविर 31 को

कस्बे के जड़िया देवी रामप्रताप सोंथलिया आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद् पर गुरुवार 31 मई को कस्बे को टीबी मुक्त बनाने के लिए टीबी अवेयरनेस और जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा। प्राथमिक चिकित्सा केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉ नरेंद्र सिंघोया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि खेतान हॉस्पिटल झुंझुनू के टीबी विभाग के डॉक्टर महेंद्र नागर अपनी सेवाएं देंगे। डॉक्टर महेंद्र नागर खेतान हॉस्पिटल में एमडी चेस्ट एंड टीबी हैं । जिस भी बच्चे को 15 दिन या उससे अधिक खांसी है, बच्चे का वजन कम हो रहा है ,बच्चे के को गांठ हो ,बच्चे को कोई भी सांस की बीमारी हो, बच्चे को फेफड़ों में इन्फेक्शन रहता है, उसके लिए आप इस शिविर का लाभ उठा सकते है। डॉ सिंघोया ने बताया कि टीबी का इलाज संभव है यदि इसका सही समय पर इलाज करवाएं ।