Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

इस्लामपुर मे विप्र समाज की प्रतिभाओं का सम्मान

दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ करते अतिथिगण
दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ करते अतिथिगण

कस्बें के मुख्य बाजार स्थित बडे मन्दिर मे विप्र समाज द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। रविवार शाम हुए इस कार्यक्रम मे युवा जिला ब्रहाम्ण महासभा के अध्यक्ष अजय शर्मा मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित थे तथा अध्यक्षता ब्रहाम्ण समाज इस्लामपुर के अध्यक्ष सुरेश चन्द्र लाटा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप मे रमाकांत शर्मा, रामगोपाल पुरोहित, डाॅ सीताराम शर्मा ने शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारम्भ भगवान परशुराम जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ। अशोक लाटा, उमाकांत शर्मा, संजय शर्मा, सुशील महाराज, संदीप कुमार, नवल शर्मा, जर्नादन शर्मा इत्यादि ने माला पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर ब्रहाम्ण समाज की 20 प्रतिभाओं को को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर उनका उत्साह वर्धन किया गया। समारोह मे शिक्षा के क्षेत्र मे सुधार कर सामाजिक एकता पर बल दिया गया। समारोह का संचालन शा शिक्षक चन्द्र प्रकाश शर्मा ने किया।