Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Health News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

इस्लामपुर में योग शिविर मे दिया तनाव से मुक्त रहने का मंत्र।

कस्बें के न्यू राजस्थान प्रिंस इंटरनेशनल एकेडमी सी. सै. स्कूल मे मंगलवार को एक दिवसीय योग शिविर पतंजलि योग पीठ हरिद्वार के तत्वाधान मेे लगाया गया। संस्थान के चैयरमैन देवेन्द्र सिह कालीपहाडी ने बताया कि पतंजलि योग पीठ के योग प्रचारक योगाचार्य मनोज ने परीक्षा के दिनों मे तनाव मुक्त रहने तथा अच्छे प्रदर्शन करने के लिए योगिक अभ्यास करवाये। इसमे संस्थान के छात्र छात्राओं सहित सम्पूर्ण विद्यालय स्टाफ ने भाग लिया।