Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), अजब गजब

इस्लामपुर पीएचसी बना प्रदेश का सिरमौर

इस्लामपुर, [नीरज सैनी] कस्बे में राज्य सरकार द्वारा संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ने स्वास्थ्य विभाग की कायाकल्प योजना 2018 -19 के अंतर्गत संपूर्ण राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। पीएचसी के प्रभारी डॉ नरेंद्र सिंघोया ने जानकारी देते हुए बताया कि 98.33 {44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} अंक प्राप्त करके इस्लामपुर पीएचसी पूरे प्रदेश भर में प्रथम स्थान पर रही है। पिछली बार जारी की गई रैंकिंग में पीएचसी ने झुंझुनू जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया था तथा राज्य स्तर पर इसका तीसरा स्थान था जिले भर में प्रथम स्थान पर रहने पर पीएचसी को 200000 की इनाम राशि भी मिली थी। अब 2018-19 में राज्य में प्रथम स्थान रहने पर भी राज्य सरकार के द्वारा पीएचसी को पुरस्कृत किया जाएगा। अभी हाल ही पिछले दिनों केंद्र सरकार के द्वारा भी क्वालिटी क्लीयरेंस टीम ने दो-तीन दिन रुक कर कस्बे की पीएचसी पर का सघन निरीक्षण किया था जिसकी रिपोर्ट भी अभी आनी शेष है। इसी बीच राज्य के अंदर कायाकल्प योजना में इस्लामपुर पीएससी के प्रथम आने पर संपूर्ण ग्राम में हर्ष का माहौल रहा है। वहीं गौरतलब है कि जिस दिन इस्लामपुर पीएचसी ने राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया उसी दिन पीएससी के प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर नरेंद्र सिंघोया ने विवाह सूत्र में बंध बंधकर नए जीवन की शुरुआत की है जिसके कारण डॉ सिंघोया को आसपास के क्षेत्र एवं स्वास्थ्य विभाग के लोगों के द्वारा दूर-दूर से दौहरी शुभकामनाएं मिल रही है। डॉ सिंघोया ने बताया कि इस्लामपुर पीएचसी को पुरे देश में उत्कृष्ट सेवाओं में प्रथम स्थान पर लाने का उनका अगला प्रयास है। इस अवसर पर उन्होंने अस्पताल परिसर में भामाशाहो द्वारा करवाए गए कार्यो की भुरू भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि यह सब उनके सहयोग से संभव हुआ है।