Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

इस्लामपुर पीएचसी के प्रभारी डॉ नरेंद्र सिंघोया विश्व जनसंख्या दिवस पर सम्मानित

पीएचसी के प्रभारी डॉ नरेंद्र सिंघोया जिला कलेक्टर से पुरुस्कार ग्रहण करते हुए
पीएचसी के प्रभारी डॉ नरेंद्र सिंघोया जिला कलेक्टर से पुरुस्कार ग्रहण करते हुए

झुंझुनू में विश्व जनसँख्या दिवस के अवसर पर आज 11 जुलाई बुधवार को सीएमएचओ ऑफिस में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में पीएचसी इस्लामपुर के प्रभारी डॉ नरेंद्र सिंघोया को परिवार कल्याण के अंतरा कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य के लिए जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने सम्मानित किया। इसमे प्रभारी डॉ नरेंद्र सिंघोया के साथ मेल नर्स बनवारी लाल सैनी और एल एच वी कविता को भी सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है परिवार नियोजन के साधन अंतरा के उपयोग में इस्लामपुर जिले में प्रथम स्थान पर है। वही कुछ रोज पूर्व जयपुर में चिकित्सा मंत्री द्वारा भी डॉ सिंघोया को सम्मानित किया गया था। डॉ सिंघोया की देख रेख में ही पीएचसी को कायाकल्प योजना में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने का गौरव मिला। कस्बेवासियों तथा चिकित्सा विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने उनको इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं प्रेषित की है।