Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

इस्लामपुर पीएचसी को जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे सम्मानित

कस्बे में स्थित आदर्श पीएचसी को जयपुर में एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा सम्मानित किया जायेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान में नेशनल क़्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेशन प्राप्त करने वाले कुल 6 संस्थाओं में से तीन झुंझुनूं जिले के संस्थान है। इनमे इस्लामपुर पीएचसी भी एक है इस उपलब्धि के लिये राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 29 जनवरी को तीनों अस्पतालों के प्रभारियों सहित कार्यक्रम से जुड़े 9 कर्मचारियों अधिकारियों को जयपुर में सम्मानित करेंगे। इस्लामपुर पीएचसी के प्रभारी डॉ नरेंद्र सिंघोया जयपुर में मुख्यमंत्री के हाथो यह सम्मान प्राप्त करेंगे। जिले से सम्मान पाने वालों में बीडीके अस्पताल के पीएमओ डॉ शीशराम गोठवाल, नर्सिंग अधीक्षक बजरंग शर्मा और हैल्थ मैनेजर शविन्दर है। बिसाऊ सीएचसी के प्रभारी डॉ वेदप्रकाश शर्मा, डॉ सन्दीप रोहिला और सुशील सैनी का नाम शामिल है। इसी प्रकार से आर्दश पीएचसी इस्लामपुर के प्रभारी डॉ नरेन्द्र सिंघोया, नर्सिंग स्टाफ बनवारी सैनी और डिप्टी सीएमएचओ व क्वालिटी कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी डॉ नरोत्तम जांगिड़ को भी सम्मानित किया जायेगा। इस बड़ी कामयाबी से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में ख़ुशी और हर्ष का माहौल है।