Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

इस्लामपुर पीएचसी राज्य मे प्रथम

कस्बें मे स्थित प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र आज कल विभिन्न गतिविधियों मे अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन को लेकर सुर्खियों मे है। हाल ही मे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाए निदेशालय जयपुर की तरफ से राज्य की विभिन्न प्राथमिक चिकित्सा केन्द्रों के द्वारा आने वाले रोगियों के फोन काॅन्टेक्ट नम्बर का रिर्कोड निदेशालय मे भेजने वाले सभी पीएचसी की लिस्ट जारी की। जिसमे इस्लामपुर पीएचसी 1153 काॅन्टेक्ट नम्बर भेजकर राज्य मे प्रथम स्थान हासिल किया है। यह जानकारी देते हुए पीएचसी प्रभारी डाॅ नरेन्द्र सिंघोया ने बताया कि इसके द्वारा सूचना ई औषधी साॅफटवेयर पर भेजी जाती है। जिसमें रोगियो के काॅन्टेक्ट नम्बर मेन्टेन किये जाते है। गौरतलब है कि कस्बे का प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र ने राज्य भर मे कायाकल्प योजना मे भी प्रथम स्थान हासिल किया था। वही ओपीडी मे भी लगातार वृद्धि हो रही है।