Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

इस्लामपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में परिंदों के लिए लगाये परिंडे

 कस्बे के आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में मरहूम हाजी इस्लामुद्दीन भाटी की याद में पक्षियों के लिए परिंडे लगाये गये। प्रभारी अधिकारी डॉ नरेंद्र सिंघोया के प्रेरित करने पर पत्रकार सादिक भाटी ने अस्पताल परिसर में अपने वालिद मरहूम हाजी इस्लामुद्दीन भाटी की याद में परिंडे लगवाने का निर्णय लिया. इस मौके पर डॉ नरेंद्र सिंघोया,पत्रकार नीरज सैनी, बनवारीलाल लाल सैनी, प्रताप मीणा, अजमल बैग, हाफिज रिजवान शाहरुख खान वीरेंद्र बामिल, संजय कुमावत, आसिफ खान, आसिफ भाटी सहित पूरा अस्पताल स्टाफ मौजूद था गौरतलब है कि क्षेत्र में इन दिनों बढती जा रही गर्मी के कारण पर्यावरण प्रेमी लोग पक्षियों के चुगा पानी की व्यवस्था करने में सक्रीय हो रहे है ।