इस्लामपुर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 27 से

कस्बे में 27 नवंबर मंगलवार से सेठ तेजपाल मदनगोपाल लखोटिया हवेली माहेश्वरी रोड़ में संगीतमय भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। आयोजक व यजमान राम गोपाल पुरोहित ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को सुबह 10:00 बजे मुख्य बाजार स्थित बड़े मंदिर से पोथी पूजन के पश्चात भजन कीर्तन व नृत्य करते हुए बैंड बाजे के साथ कलश शोभायात्रा कस्बे के मुख्य मार्गो से होते हुए कथा स्थल पर पहुंचेगी। जहा पर दोपहर 1:00 से शाम 5:00 बजे तक कथा वाचक भागवताचार्य श्री राधे श्याम जी शास्त्री श्रीधाम वृंदावन वाले व्यासपीठ से अपने मुखारविंद से भागवत कथा महात्म्य का प्रवचन करेंगे। 4 दिसम्बर मंगलवार को हवन व प्रसाद वितरण के साथ श्रीमद् भागवत कथा का समापन होगा।