Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

इस्लामपुर श्मशान घाट में अचानक से लगी आग

सोमवार दोपहर बाद

इस्लामपुर, ग्राम पंचायत में स्थित श्मशान घाट में आज सोमवार दोपहर बाद अचानक से आग लग गई और देखते ही देखते श्मशान घाट के अंदर फैले हुआ घास पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया। इसके साथ ही श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए रखी गई लकड़िया भी जल गई। नर नारायण सेवा समिति के सीपी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम के दो युवकों ने श्मशान घाट में आग लगने का समाचार दिया। उसके उपरांत समिति के सदस्यों एवं गांव के गणमान्य लोगों के प्रयासों से आग पर नियंत्रण पाया गया। वहीं अभी तक आग लगने का कारण का पता नहीं चला है। स्थानीय लोगो के अनुसार श्मशान घाट में सोमवार को एक अंतिम संस्कार भी किया गया था।