इन्क्यूबेशन सेल की शुरुआत
झुंझुनूं में डिस्टिक कलेक्टर डाॅ. अरुण गर्ग ने जानकारी दी कि जिले में आई स्टार्ट लाॅन्च पैड नेस्ट के तहत आर आर मोरारका राजकीय महाविद्यालय और शहीद कर्नल जेपी जानू राउमावि में इन्क्यूबेशन सेल का संचालन प्रारंभ किया गया है।
विद्यार्थियों को मिलेगा प्लेटफार्म
यह पहल विद्यार्थियों को अपने स्टार्टअप और बिजनेस नवाचार को विकसित करने और उसे व्यावसायिक स्तर पर लाने के लिए सुविधाजनक प्लेटफार्म देने के लिए है। स्टूडेंट्स आइडिया को पंजीकरण करके लॉन्चपैड सेल की सहायता ले सकते हैं। जिससे उनकी बिजनेस योजना को वास्तविक रूप मिल सकेगा।
पंजीकरण एवं जागरूकता
विद्यार्थियों के लिए पंजीकरण अनिवार्य है। इसके लिए समन्वयक समय-समय पर जागरूकता शिविर और वर्कशॉप भी आयोजित करेंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा युवा उद्यमिता और नवाचार के लिए जुड़ सकें।
आधुनिक संसाधनों की उपलब्धता
आई स्टार्ट नेस्ट के तहत मॉडर्न ऑफिस स्पेस, शिक्षक-मेंटर्स, नेटवर्किंग, फंडिंग गाइडेंस, प्रशिक्षण जैसी सुविधाएं मिलेंगी। स्टूडेंट्स अपने आइडिया पर प्रोटोटाइप बना पाएंगे और बिजनेस-वर्ल्ड से जुड़ेंगे।