छुट्टियों में घर लौट रहे अजीत चौधरी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत
नवलगढ़ के पास दर्दनाक सड़क हादसा
चिड़ावा, [ मनीष शर्मा ] झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ के निकट हुए भीषण सड़क हादसे में स्वामी सेही गांव के रहने वाले आईटीबीपी जवान अजीत चौधरी का मौत हो गई।
हादसा तब हुआ जब अजीत छुट्टियों में अपने घर लौट रहे थे।
तेज रफ्तार ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर
सूत्रों के अनुसार अजीत चौधरी जयपुर से सीकर पहुंचे थे, जहाँ से उन्होंने अखबार वितरण करने वाली एक ईको वैन में लिफ्ट ली।
घोड़ीवारा बालाजी मंदिर के पास सामने से आए तेज रफ्तार ट्रक ने वैन को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि अजीत की मौके पर ही मौत हो गई।
गांव में गहरा शोक, परिवार बेहाल
अजीत चौधरी की मौत की खबर से स्वामी सेही और चिड़ावा क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
अजीत विवाहित थे और उनकी पत्नी सरकारी शिक्षिका हैं। परिवार में उनका एक नन्हा बेटा भी है।
गांव में लोग बताते हैं कि
“अजीत बेहद सरल स्वभाव के, देशभक्ति से भरे युवा थे।”
उनकी असमय मौत ने पूरे गांव को हिला कर रख दिया है।
शव को मुकुंदगढ़ लाया गया
हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कानूनी कार्रवाई के बाद शव को मुकुंदगढ़ अस्पताल लाया गया।
वहां से पार्थिव देह को अंतिम संस्कार के लिए स्वामी सेही गांव लाया जा रहा है।
सैकड़ों ग्रामीण अंतिम दर्शन के लिए इकट्ठा हो गए हैं।
देश ने खोया अपना जाबांज सिपाही
आईटीबीपी में तैनात अजीत चौधरी अपने कर्तव्य, अनुशासन और बहादुरी के लिए जाने जाते थे।
उनकी मौत से क्षेत्र ही नहीं बल्कि देश ने एक वीर जवान को खो दिया।