Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

आई.टी.आई. में प्रवेश के लिए कर सकते हैं ऑनलाईन आवेदन

झुंझुनूं, उदावास स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सत्र 2022-23 के लिए संस्थान में केन्द्रीकृत योजना के तहत सोलर तकनीशियन (इलेक्टि्रकल) एससीवीटी में – 20, कोपा (महिला)-6 व वैल्डर – 4 की खाली सीटो पर प्रवेश के लिए इच्छुक अभ्यर्थी अपने एसएसओ आईडी या ईमित्र के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन 21 सितम्बर तक कर सकते है। संस्थान के उप निदेशक ने बताया कि आवेदन करने के बाद 22 सितम्बर को अभ्यर्थी को अपने योग्यता संबंधित दस्तावेजों की प्रतियां स्वयं प्रमाणित कर उदावास स्थित संस्थान में जमा करवानी होगी। 23 सितम्बर को आई.टी.आई. के सूचना पट्ट पर मेरिट सूची चस्पा की जाएगी।