Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

इत्तेहादुल मुस्लिमीन सोसायटी झुंझुनूं की ओर से पौधारोपण कार्यक्रम जारी

इत्तेहादुल मुस्लिमीन सोसायटी झुंझुनूं की ओर से जिला स्तरीय पौधारोपण कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए शुक्रवार को मदरसा नुरूल उलूम, मोडा पहाड़ के नजदीक झुंझुनूं में हाफीज हैदर और मौलाना अलीशेर के कर कमलों से किया गया। संस्था उपाध्यक्ष अंसार अली मुजतर ने कार्यक्रम का आगाज करते हुए कहा कि हम सब को ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाकर उनकी रक्षा करनी चाहिए। पौधे पर्यावरण को साफ सुथरा रखने और बरसात लाने में मदद करते हैं। इसी मौके पर संस्था के अध्यक्ष मो. जुबैर कुरैशी ने बताया कि पौधारोपण का अभियान बहुत अच्छा चल रहा है। इसके साथ आह्वान करते हुए कहा कि हिन्दू-मुस्लिम धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक स्थानों पर मिलजुल कर पौधारोपण किया जा रहा है। आशिक फारुकी ने भी अपने विचार व्यक्त किये।