Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

जानलेवा हमले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

गुढ़ागौड़जी के कैफ़े हाउस में फायरिंग का मामला

गुढ़ागौड़जी [संदीप चौधरी] पिछले दिनों गुढ़ागौड़जी के कैफ़े हाउस में हुई फायरिंग व मारपीट के मामले में वांछित मुख्य आरोपी को सलीम उर्फ धोलू पुत्र मुमताज जाति चोबदार निवासी सुलताना को गिरफ्तार किया गया है। गुढ़ागौड़जी के थानाधिकारी हरदयाल सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य आरोपी ने पूछताछ में सिलसिलेवार सारे घटना क्रम की जानकारी पुलिस को पूछताछ में दे दी है। उसने पूरे घटना क्रम का ब्यौरा देते हुए इसमें शामिल लोगो के बारे में भी बताया है। गौरतलब है कि पुलिस ने आरोपी को जयपुर से गिरफ्तार किया है जो कि विदेश भागने की फिराक में था। घटना का बारीकी से अनुसंधान किया जा रहा है। षड्यंत्र में शामिल लोगो की भी तलाश की जा रही है।