Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), अजब गजब

जच्चा को घोड़ी पर बैठाकर किया कुआं पुजन

दुसरी बेटी के जन्म पर जच्चा को घोड़ी पर बैठाकर कुआं पुजन करते परिजन
दुसरी बेटी के जन्म पर जच्चा को घोड़ी पर बैठाकर कुआं पुजन करते परिजन

सूरजगढ़ [के के गाँधी ] जिले में बेटी जन्म पर खुशियां मनाने की अनुठी पहल की शुरूआत की गई। उपखंड के कुलोठ खुर्द गांव में सज्जन शर्मा के घर दुसरी पोती का जन्म होने पर मंगलवार को जच्चा को घोड़ी पर बैठाकर कुआ पुजन करवाया गया। विक्रान्त ने बताया कि मेरे चाचा जी का लडक़ा रवि प्रकाश सेना में नौकरी करता है उनके एक बेटी पहले से थी दुसरी बेटी के जन्म पर उन्होनें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे को सार्थक करते हुए जच्चा व नवजात बेटी को घोड़ी पर बैठाकर समाज को बेटी बेटा एक समान का संदेश दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने परिवार की इस अनुठी पहल की प्रशंसा करते हुए बधाई दी।