Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

डॉ. जगदीश बरवड़ बने झुंझुनूं जिला अध्यक्ष, समाज में हर्ष

Dr. Jagdish Barwad felicitated after becoming Jhunjhunu district president

बगड़ (झुंझुनूं)। प्रदेश अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ी जाति अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संगठन ने बगड़ निवासी व सेवानिवृत्त अतिरिक्त निदेशक डॉ. जगदीश बरवड़ को झुंझुनूं जिले का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह नियुक्ति प्रदेश अध्यक्ष हेमंत मीणा और महासचिव महेन्द्र सिंह करोल की सहमति से की गई है।


नव नियुक्त अध्यक्ष ने जताया आभार

डॉ. बरवड़ ने कहा कि—

“संगठन ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है, उसे मैं पूरी ईमानदारी, निष्ठा और पारदर्शिता से निभाऊंगा। जल्द ही जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा।”


समाज में खुशी की लहर, हुआ भव्य स्वागत

उनके मनोनयन पर समाज में हर्ष की लहर दौड़ गई। भीम आर्मी और अंबेडकर विचार मंच बगड़ की ओर से माला पहनाकर स्वागत किया गया। कई सामाजिक संगठनों व गणमान्य नागरिकों ने बधाई दी।


बधाई देने वालों में ये प्रमुख नाम शामिल रहे

  • महावीर सानेल (अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी)
  • विकास आल्हा (जिला अध्यक्ष, भीम आर्मी)
  • बनवारी गोठवाल (पूर्व सरपंच)
  • सतवीर बरवड़ (पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष)
  • महेन्द्र सिंह शास्त्री (सैनी समाज)
  • रामकिशोर निर्मल, प्रो. किशोर बरवड़, एडवोकेट सत्यपाल रसकरण समेत कई अन्य गणमान्य लोग

संगठनात्मक मजबूती की दिशा में अहम कदम

यह नियुक्ति संगठन को नई ऊर्जा और नेतृत्व प्रदान करेगी। सामाजिक समरसता, अधिकारों की रक्षा और कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए यह एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।