Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

जगदीशपुरा के बालाजी मंदिर में 101 किलों दूध की खीर बनाकर लगाया भेाग

जगदीशपुरा के हरिपुरा बालाजी धाम में खीर का भोग लगाते श्रद्धालु
जगदीशपुरा के हरिपुरा बालाजी धाम में खीर का भोग लगाते श्रद्धालु

बाघोली, जगदीशपुरा में हरिपुरा धाम के डूगरीवाले बालाजी मंदिर में बुधवार रात्रि को गुरू पूर्मिणा पर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विजय सैनी ने बताया कि बालाजी मंदिर में रात्रि को स्थानीय कलाकार तेजपाल व किशोर सैनी द्वारा भाजन संध्या हुई। रात्री 12 बजे 101 किलों दूध की बनाई खीर का भोग लगाया गया। इसके बाद खीर का प्रसाद श्रद्धालुओं को वितरण किया गया। इस दौरान झमनलाल सैनी, मातादीन सैनी, शीशराम मीणा, हवासिंह, नरेन्द्र सैनी, गिरधारलाल सैनी सहित सैकड़ौ श्रद्धालु उपस्थित थे।